विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता साथ डीसी ने की बैठक,दिए निर्देश

खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता संग समीक्षा बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने विभागों द्वारा संचालित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा किया, इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास कार्य विभाग, नेशनल हाईवे, भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा एक-एक कर अपने विभाग से संबंधित संचालित कार्यों की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। सड़क चौड़ीकरण एवं मुआवजा से जुड़े मामलों की भी उपायुक्त ने समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। पाईप लाइन बिछाने को लेकर जगह जगह पर सड़कों की खुदाई कर छोड़ देने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं एजेंसी को सड़क की मरम्मत कर उसे ठीक करने का निर्देश दिया। बैठक में खूँटी बाईपास सड़क निर्माण की जानकारी संबंधित कार्यपालक अभियंता से ली गई। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर सर्वे किया जा चुका है, केवल अग्रीमेंट और कंसल्टेंट बहाल होना शेष है।
रोड सेफ्टी के मद्देनजर उपायुक्त ने निर्माण हो चुके सड़कों पर अनिवार्य रूप से रम्बल स्ट्रिप्स एवं साइनेज लगाने का निर्देश दिया। मॉडल एनसीबी भवन निर्माण को लेकर अड़की थाना परिसर में साइट सेलेक्शन का निर्देश दिया गया। वहीं निर्माणाधीन एडिशनल क्लास रूम निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे जल्द हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तहत प्रखंडो में जल सहिया की बैठक कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं बैठक के माध्यम से प्राप्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया गया। हाउस टू हाउस पाइप लाइन कनेक्शन की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। विद्युत प्रमंडल की समीक्षा के दौरान वैसे क्षेत्र जहां अब तक विद्युतीकरण नही हो पाया है, उनकी लिस्टिंग कर योजना के तहत विद्युतीकरण को लेकर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं रिपेरिंग वेयर हाउस में मैन पॉवर की संख्या को बढ़ाते हुए बनाए जाने वाले ट्रांसफार्मर में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जगह जगह पर विद्युत पोल की आवश्यकता को देखते हुए कार्यपालक अभियंता को आकलन कर इसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *