राष्ट्रपति के खूंटी में संभावित कार्यक्रम को लेकर डीसी ने की बैठक,अधिकारियों को दिए दायित्वों
खूंटी: 25 मई को राष्ट्रपति के खूंटी जिले में संभावित कार्यक्रम को लेकर डीसी शशि रंजन ने जिले के वरीय पदाधिकारीयों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उपायुक्त ने की जा रही तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की मैपिंग, रूट लाईन एवं पार्किंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, रुट लाईन की व्यवस्था सुचारू रहे।
उपायुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने से सबंधित निर्देश दिए।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य एवं भारत सरकार के स्तर से विभिन्न पदाधिकारियों का आगमन पूर्व से ही संभावित है। इसे लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए।
बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से संबंधित निर्देश दिए। साथ ही माननीय राष्ट्रपति महोदया के आगमन पर हेलिपैड की व्यवस्था एवं कार्केड पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की जिम्मेदारियों के संबंध में बताया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल एवं इसके उचित प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए गए।
उपायुक्त द्वारा उचित ट्रेफिक व्यवस्था, रूट लाइन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा – निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मी अलर्ट मोड़ में कार्य करें। सभी के उचित समन्वय से कार्यक्रम सफल होगा।
उक्त कार्यक्रम हेतु प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/पुलिस कर्मियों / मिडिया कर्मी/ राज्य एवं केन्द्र से आने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अन्य अतिथियों का परिचय पत्र तैयार करा कर ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को दिए गए।
इस दौरान बताया गया कि माननीय राष्ट्रपति महोदया के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन को पूर्ण व्यवस्थित रूप से कार्य करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न विभागों को संबंधित दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए भी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने को लेकर निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल में की दीदीयों द्वारा स्टॉल, TRIFED एवं NSDTFDC, MOTA के विभिन्न स्टॉल लगाए जायेंगे।
सिविल सर्जन, खूँटी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेन्स, आवश्यक उपकरण एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ एक चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ – साथ सभी आवश्यक उपकरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सक, पारा मेडिकल टीम के लिए निर्देश दिए।
कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खूँटी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, खूँटी को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल पार्किंग स्थल एवं भोजन आदि के लिए निर्धारित स्थल पर पेयजल हेतु टेंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

