अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने का डीसी ने दिया निर्देश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को एनसीओआरडी की बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस बैठक में एनसीआरडी से संबंधित सभी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रतिवेदनों के बिंदुओं की समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
उन्होंने प्रखंड के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी व फारेस्ट रेंजर द्वारा आपसी समन्वय के साथ अपने सम्बन्धित क्षेत्र में हो रही मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। इनमें विशेषकर अड़की एवं साइको थाना क्षेत्र में अभियान चलाने के निर्देश दिए।
साथ ही जिले की सीमाओं एवं विद्यालयों के आस पास क्षेत्रों में विशेष निगरानी को लेकर निर्देशित किया।
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं मुखिया के उपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
इसी कड़ी में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के दौरान पूर्व में अवैद्य खनन के रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा किये कार्रवाई की समीक्षा की गई। मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जिले में अवैद्य खनन के स्थलों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने जिला टाॅस्क फोर्स को निर्देश दिया कि सुनियोजित रूप से अवैद्य तरीके से खनिज पदार्थों का खनन, परिवहन एवं पेड़ कटाई पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक पहल की जाए।
बैठक में जिले में अवैद्य खनन, पेड़ कटाई, भंडरारण एवं परिवहन को रोकने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंडों के अंचलाधिकरियों व थानेदारों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी की जाए ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
इस वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 152 मामलों में कार्रवाई की गई है जिसमें कुल 179 वाहनों को जप्त किया गया है जिसमें कुल 113 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, 57 वाहनों को राजसात हेतु प्रेषित किया गया है एवं 56 वाहनों से नियमानुसार दण्ड की राशि वसूल की गई है।
इस वित्तीय वर्ष में अबतक बालू के 89 प्राथमिकी में 65 अभियुक्तों एवं 99 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 52 वाहनों को राजसात हेतु प्रेषित किया गया है। साथ ही 30 वाहनों से नियमानुसार दण्ड की राशि वसूल की गई है। पत्थर के 10 प्राथमिकी में 18 अभियुक्तों एंव 13 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 5 वाहनों को राजसात हेतु प्रेषित किया गया है। साथ ही 26 वाहनों से नियमानुसार दण्ड की राशि वसूल की गई है। कोयला के 1 प्राथमिकी में 1 अभियुक्त एवं 1 वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सभी अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित अंचल में की गई अवैध खनन /परिवहन के बावत की गई कारवाई की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापामारी अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही दोषियों के विरुद्ध त्वरित विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।