प्रखंड में सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करने का डीसी ने सभी वीडियो को दिया निर्देश
लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में डीआरडीए से संचालित विभिन्न योजनाओं की गति व धरातल पे हो रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा,पीएम आवास, समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड में सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा बिंदुवार प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण 2016-17 से 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, शहीद ग्राम विकास योजना सहित अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। इस क्रम में सभी बीडीओ और बीपीओ को लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारीयों/ कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना बद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाओं को संचालित करते हुए मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित थे।

