डीसी ने ऑन द स्पॉट लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
खूंटी: कर्रा प्रखंड के डेहकेला पंचायत में आज “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में उपायुक्त लोकेश मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर पहुँच उपायुक्त ने वहाँ लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सक्रिय होकर प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने आमजनों को “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के उदेश्यों की भी जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर हम “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से आपके प्रखंडो एवं आपके पंचायतों में आकर आपकी समस्या को सुन रहे है और आपको सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे है। उन्होंने लाभुकों से अपील किया कि वह शिविर में आकर अबुआ आवास योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजना का लाभ लेने के लिए जरूर आवेदन भरें और सरकारी योजनाओं का लाभ लें। किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसे जरूर साझा करें। जिससे आपको सरकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ-साथ आपकी समस्याओं को भी दूर किया जा सके।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। साइकिल वितरण योजना के तहत स्कूली छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कुल 7 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। अबुआ आवास योजना के तहत 2 लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपा गया। धोती साड़ी लुंगी वितरण योजना के तहत लाभुकों को साड़ी/लुंगी का लाभ दिया गया। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों को 4 लाख रुपए का चेक सौंपा गया। दिव्यांग बच्चों को ट्राय साइकिल का लाभ दिया गया, पीएमईजीपी के लाभुक एवं जेएसएलपीएस समूह की दीदीयों को ऋण का लाभ दिया गया। वहीं उपायुक्त ने जाति प्रमाणपत्र एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया।
इस दौरान मौके पर मुख्य रूप जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्रा समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी, स्थानीय नागरिक एवं काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।