डीसी ने छुटे हुए टोलों को चिन्हित कर विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया

खूँटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना एवं रेवंप्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने विद्युतीकरण से वंचित टोलों की पहचान कर उन्हें योजना के तहत विद्युतीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही, आमजनों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति की जानकारी में कोई ऐसा टोला हो जो अब तक विद्युतीकरण से वंचित है, तो उसकी जानकारी जिला विद्युत कार्यालय या कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल के मोबाइल नंबर 9431135616 पर साझा करें। इससे वंचित टोलों की पहचान कर उन्हें शीघ्र विद्युत सुविधा से जोड़ा जा सकेगा।
इसके अलावा, RDSS योजना के तहत विद्युत तारों की 100% केबलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि बिजली चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके और विद्युत आपूर्ति को अधिक सुरक्षित व सुदृढ़ बनाया जा सके।
बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल खूँटी श्री जेम्स कुजूर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *