मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर डीसी ने की वर्चुअल बैठक
खूंटी: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त, लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से मतदाता सूची से संबंधित आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं नियम/ प्रावधानों के साथ-साथ उनके द्वारा किए जा रहे घर – घर सत्यापन कार्यों की जानकारी ली गई।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाहन करेंगे। साथ ही BLO द्वारा किए जा रहे कार्यों का ससमय पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। कार्यों के उचित अनुश्रवण के लिए रैंडम रूप से बूथ का निरीक्षण किया जाय। साथ ही BLO द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें।
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि दो दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण किया जाय। साथ ही इस संबंध में व्यापक रूप से आमजनों को जागरूक करें।
ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो, गैर मानव फोटो, बिना फोटो एवं खराब गुणवता वाली फोटो को प्रतिस्थापन का कार्य,
मतदाता सूची के गुणवता सुधार हेतु छूटे हुए अर्हतायुक्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु कार्य के निर्देश दिए।
आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में सभी मतदान केन्द्र भवनों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बूथों का निरीक्षण कर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।
बी0एल0ओ0 के द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य (दिनांक 21.07.2023 से दिनांक 21.08.2023 तक) :- बी.एलओ द्वारा दिनांक 21.07 2023 से 21.082023 तक किया जायेगा।

