डीसी ने नामकुम प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश
रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री का लगातार प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम बुधवार को उन्होंने लगभग शाम चार बजे नामकुम प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पहुंचते ही उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के बिना सभी अनुपस्थित माने जायेंगे, ससमय कार्यालय आयें और अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें। अनाधिकृत रुप से अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने बीडीओ श्री विजय कुमार एवं सीओ श्री कमल किशोर सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी वर्मा अनुपस्थित पायी गयीं, जिस पर उपायुक्त ने उनकी अनुपस्थिति अधिकृत है या नहीं इसे सत्यापित करने का निर्देश दिया।