डीसी ने हेहल अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा लगातार जिला के विभिन्न अंचल कार्यालयों के औचक निरीक्षण का प्रभाव दिख रहा है। कार्यालयों में पदाधिकारी/कर्मी कार्यावधि के दौरान अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। गुरुवार को जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने हेहल अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित पाये गये।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी से अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। उन्होेंने कहा कि सरकारी जमीन की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है, कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मी सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री पर पैनी नजर रखें, सीएनटी लैण्ड का वॉयोलेशन न हो, कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा न करें, यह सुनिश्चित करें। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने अंचल अधिकारी को सरकारी कार्य के लिए जमीन चिन्हित करते हुए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त ने अंचल अधिकारी से कहा कि कार्यायल परिसर में बिचौलिये नजर आते हैं तो फौरन इसकी जानकारी स्थानीय थाना या पीसीआर को दें। एक बार फिर से उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलियों की जानकारी अबुआ साथी (9430328080) पर दें, जन शिकायत हेतु जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर चौबीस घंटे सतत निगरानी होती है और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होती है।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अंचल कार्यालय में आये लोगों से बात की। कुछ छात्रायें प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय आयी थीं, जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा उनसे आवेदन की जानकारी लेते हुए अंचलअधिकारी को नियमसंगत कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया।
कार्यालय परिसर की साफ-सफाई से उपायुक्त प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि कार्यालय को अपने घर जैसा समझें और सदैव उचित साफ-सफाई रखें। उन्होंने सभी अंचल कर्मियों को दक्षता पूर्वक और पूरी पारदर्शिता के साथ जन कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
अंचल कार्यालय में एक महिला अपनी बहन का आवेदन मंईयां सम्मान योजना के लिए देने आयी थी। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने महिलाा से पूछा कि उसे योजना का लाभ मिल रहा है तो महिला ने बताया कि वो काफी खुश है, मंईयां सम्मान योजना की राशि अपने बच्चे की पढ़ाई में करती है और अब अपनी बहन का आवेदन देने कार्यालय आयी है।
डीसी ने अंचल कार्यालय परिसर का भी भ्रमण किया गया। उन्होंने अंचल अधिकारी को कार्यालय के आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *