डीसी और एसएसपी ने सिरमटोली एवं पटेल चौक में व्यवस्थाओं एवं जुलुस मार्ग का जायजा लिया

रांची: प्रकृति पर्व सरहुल पूर्ण हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाए इसको लेकर उपायुक्त -सह- ज़िला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने आज दिनांक- 26 मार्च को सिरमटोली एवं पटेल चौक में व्यवस्थाओं एवं जुलुस मार्ग का जायज़ा लिया।
शोभायात्रा गुजरने वाले क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती, पेयजल की व्यवस्था विद्युत, चलन्त शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था को चाक- चौबंद करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कहा कि सरहुल पर्व भव्य तरीके से आयोजित हो एवं लोगों को कम से कम असुविधा हो इस हेतु सरना समितियों के द्वारा प्रस्तावित विभिन्न बिंदुओं पर भी वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था, लटकती हुई टहनियों को कतरन करने एवं रास्ते में जमे हुए मलबे को शीघ्र ही हटाने का निर्देश उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को दिया साथ ही निश्चित दूरी पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा सभी सरहुल एवं सरना समिति के लोगों के साथ समन्वय कर साज-सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रस्ताव लिया गया है। सभी कार्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए सरना समिति के लोगों के संपूर्ण समन्वय के साथ भव्य एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची आर एन आलोक, उप समहर्त्ता जिला नजारत, रांची एवं अन्य संबंधित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *