कार्यशाला में उपस्थित प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डन को डीसी ने किया संबोधित

लातेहार : टाऊन हॉल में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में नए सत्र 2025-26 में शत प्रतिशत नामांकन / पारगमन से संबधित प्राचार्य, प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डन की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन एवं पारगमन 20.04.2025 तक सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी Stake holder – प्रधानाध्यपक – CRP/BRP, B.E.E.O/B.P.O.को जिम्मेवारी से कार्य करने तथा सभी की जबाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्य का सम्पादन करने स्कूल टैगिंग, म०वि० से उच्च वि० निकटतम, वर्गवार ट्रांजीशन प्राथमिक कक्षाओ से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करते हुए उनके ठहराव एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेवारी दी गई। उन्होंने सभी CRP को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्त्राधीन विद्यालयों में स्वयं रुचि लेते हुए शत प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त कार्य हेतु संबंधित कक्षावार प्रतिवेदन प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध करायेगें। समेकित प्रतिवेदन प्रखण्ड का प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। जिले में अवस्थित सभी कोटि के विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन / पारगमन (Transition) हेतु विद्यालयों के -प्राचार्य प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से सहयोग प्रदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। शिशु पंजी अध्यतन किये जाने के दौरान संबंधित शिक्षक अपने टैग किये गये टोला मोहल्ला /गाँव के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करायेंगें एवं अनिवार्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यपक प्राचार्य /प्रभारी प्राचार्य | CRP / BRP आपसी समन्वय स्थापित करते हुए – कायों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त – UDISE PLUS, Aadhar, Bank Account, मध्यान भोजन योजना (SMS) पर भी विस्तृत चर्चा जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्र शिक्षा पदा०-सह-प्राचार्य डायट द्वारा की गई।
कार्यशाला में, CRP, BRP, BEEO, B.P.O जिला कार्यालय के पदा०/ कर्मी – उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *