सड़क दुर्घटना में दुल्हा के ममेरे भाई की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
पलामू । मेदिनीनगर-औरंगाबाद नेशनल हाईवे पर नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी । कार में बाराती थे । छतरपुर थानाक्षेत्र के खोंढ़ी गांव के सुरेन्द्र यादव के यहां से बारात गढ़वा जिले में गयी थी और शादी के बाद सुबह बाराती लौट रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी । घटना में छतरपुर के रामगढ़ अर्जूनडीह गांव के सत्येन्द्र यादव की मौके पर मौत हो गयी है और चार बाराती गंभीर रूप से घायल हैं । घायल लोगों को मेदिनीनगर और रांची के अस्पतालों में भर्ती किया गया है । घायलों में छतरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी निवासी मनीष यादव (28), सतीश यादव (22), राजू यादव (23) सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम बारात खोड़ी से गढ़वा जिला के रमकंडा अंतर्गत रक्सी गांव गई थी। शादी होने के बाद बाराती सोमवार सुबह वापस घर लौट रहे थे। तड़के तीन बजे के करीब सत्येन्द्र भी बारातियों के साथ लौट रहा था। इसी बीच नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सत्येंद्र ड्राइविंग सीट पर ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर नावाबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को एमएमसीएच भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी चारों को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस टक्कर मारकर भागने वाले ट्रक और ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है।

