डनडौल पुल जर्जर,कभी हो सकती है बड़ी घटना,ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
खूंटी: जिले के फूदी पंचायत अंतर्गत करोड़ों रुपए से बने डनडौल पुल महज छह सालों में ही जर्जर हो गया है।

पुल जर्जर होने ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि टेमटेम टोली बस्ती के अन्दर जंगल में बने क्रेशर से ही पुल जर्जर हो गया है। क्रेशर के भारी वाहनों के हमेशा आवागमन के कारण पुल बहुत कम समय में जर्जर हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यह पुल ध्वस्त हो गया तो आसपास के 12 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जायेगा। बारिश के मौसम में तो सबसे अधिक परेशानी होगी। जर्जर पुल की शिकायत कई बार जिला प्रशासन को दिया गया है।लेकिन इसपर अबतक कोई पहल नहीं हुई है। समय रहते इस पुल को रिपेयर नहीं कराया गया तो किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है।क्रेशर के भारी वाहन हमेशा इस पुल पर आवागमन होता है।

