डालसा अध्यक्ष ने ओल्ड एज होम का औचक निरीक्षण किया
खूंटी: 90 दिवसीय आउटरिच अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के द्वारा ओल्ड एज होम का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ओल्ड एज होम में रह रहे आवाशित वृद्धों को उनके रहन-सहन, खान-पान एवं उनके चिकित्सा के बारे में पूछताछ किया एवं आश्रम के रसोई का भी निरीक्षण किया एवं उनके मेनू के बारे में पूछताछ किया। उन्होंने एक- एक महिला वृद्ध एवं पुरुष वृद्धों को उनके रहन-सहन और उनके ईलाज के बारे में पूछताछ किया एवं उनके सयन कक्ष का भी निरीक्षण किया। बताते चलें कि प्रधान जिला जज ने ओल्ड एज होम के प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्रा से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि आश्रम में रह रहे लोगों के लिए किसी भी तरह का कोई भी आपत्ति के लिए डालसा को सूचित करें।
साथ ही रंगो का त्योहार होली के शुभ अवसर पर आश्रम में उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में डालसा से अंजू कच्छप, नेली कोनगाड़ी, आश्रम के सहकर्मी एवं आश्रम के सभी आवासित बुजुर्ग उपस्थित रहे।
उपयुक्त जानकारी डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर के द्वारा दिया गया।

