छठे दीक्षांत समारोह में दक्ष गुरुओं को सम्मानित किया गया

शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में बिहार राज्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसी क्रम में आरा के युवा कथक नर्तक राजा कुमार ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में राजा कुमार को मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (कथक) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्हें पंडित कल्याण दास महंत स्मृति स्वर्ण पदक भी कथक एवं भरतनाट्यम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु प्राप्त हुआ। ये दोनों सम्मान उन्हें मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा प्रदान किए गए। वर्तमान में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा पटना दूरदर्शन के ग्रेडेड आर्टिस्ट भी हैं। वे गुरु-शिष्य परंपरा के अंतर्गत गुरु श्री बक्शी विकास से कथक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कथक के क्षेत्र में राजा कुमार को पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं, और उन्होंने देश के विभिन्न महानगरों में अपनी नृत्य प्रस्तुति से बिहार राज्य का नाम रोशन किया है।

राजा कुमार की इस उपलब्धि पर आज रसमंजरी म्यूजिक अकादमी, कंकड़बाग के प्रांगण में श्री कुमार को सम्मान समारोह में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अकादमी की निदेशक रोटेरियन किरण कुमारी ने उन्हें स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के सदस्यगण — पीडीजी रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद, पीपी रोटेरियन डॉ. दीप्ति सहाय, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राज किशोर सिंह, पीपी रोटेरियन एस. एन. सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।किरण कुमारी, निदेशक, रस मंजरी म्यूजिक अकादमी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *