धुर्वा में दही हांडी मटका फोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखण्ड के तत्वाधान में धुर्वा टंकी साइड लटमा स्थित शिव मंदिर प्रांगण स्थान पर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऐतिहासिक दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव की अध्यक्षता में हुआ।
प्रतियोगिता कार्यक्रम 5 गोविंदाओं की टीमे ने भाग लिया। वृंदावन मथुरा द्वारिका कुरुक्षेत्र एवं खाटूश्याम के गोविन्द शामिल हुए । कार्यक्रम में मटका की ऊंचाई 25 फीट रखी गई थी,रंग बिरंगे गोविंदाओं की टोली काफी आकर्षक का केंद्र बने हुए थे ।मटका फोड़ने के दौरान गोविंदा दर्जनों बार गिरने के बाद काफी मुश्किलों से मटका फोड़ने का इतिहास रचने का काम किया।
मटका फोड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौरव कुमार की टीम मथुरा, वृंदावन रही ,दूसरे स्थान पर राहुल यादव ,रोहित यादव की टीम रही और तीसरे स्थान पर सोनू मिश्रा की टीम प्रदीप कुमार एवं अविनाश मिश्रा खाटूश्याम रही ,सभी को अतिथियों द्वारा मोमेंटो,मेडल,अंगवस्त्र एवं धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि एचइसी धुर्वा में दूसरी बार दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया है,पिछले बार धुर्वा बस स्टैंड स्थित कुरुक्षेत्र मैदान में किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम तारणहार भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना संपूर्ण विधि विधान और आरती कर मटका फोड़ने का कार्यक्रम किया गया ।इस अवसर पर बतौर अतिथि खिजरी के विधायक राजेश कच्छप,हटिया क्षेत्र के डीएसपी प्रमोद कु मिश्रा,जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह,धुर्वा कार्यवाहक थाना प्रभारी पंकज दास,विधानसभा थाना प्रभारी अविनाश राय मौजूद थे।
इस दौरान भारी संख्या में हजारों की
उपस्थिति में महिलाएं एवं पुरुषों की मौजूदगी रही ।कार्यक्रम अत्यंत अदभुत एवं अलौकिक दृश्य का सभी लोग साक्षी बने।
कार्यक्रम में निखिल राय कृष्ण कु पाण्डेय सुरेश राय रामकुमार यादव विजय मिश्रा मैनेजर यादव अनिकेत राय गौरव सिंह बमबम पाण्डेय रणजीत कुमार आदित्य सिंह रोहित कुमार एडी सिंह बबीता देवी सहित काफी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *