उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएसआर की बैठक

लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएसआर की बैठक समाहरणालय सभागार में हुआ।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इस पहल का उद्देश्य लातेहार जिला को एक शून्य-अपशिष्ट बनाना है। एसएलआरएम के तहत जिले को स्वच्छ व हरा-भरा बनाए रखने के लिए पर्यावरण अनुकूल विधियों व प्रक्रियाओं को अपनाने हुए कचरे का समुचित और सुनियोजित प्रबंधन सुनिश्चित करने पर कार्य किया जा रहा हैं।
बैठक में परियोजना निदेशक, सलाहकार सी श्रीनिवासन के द्वारा एसएलआरएम के तहत किए जा रहे अवांछित ठोस और तरल पदार्थों के उपचार और पुनर्चक्रण के विभिन्न पहलुओं से सभी को अवगत कराया गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा जिले में कार्यरत विभिन्न खनन कम्पनियों को एसएलआरएम के क्रियान्वयन में आपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
जिला खनन पदाधिकारी को एसएलआरएम के क्रियान्वयन हेतु तथा उपयोग किये जाने वाले उपकरण का विवरणी तथा अनुमानित लागत संबंधी डी०पी०आर० सभी खनन कल्पनियों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कम्पनियों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं का प्रशासन को सूचना देकर कार्य करने व सूची उपलब्ध करवाने का निदेश दिया।
बैठक में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला स्तरीय पदाधिकारी व कोल कंपनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *