पकिस्तान में गर्भवती महिला के साथ हैवानियत
दिल्ली : पाकिस्तान में दरिंदों ने पति के सामने गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया. ताजा मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है। हथियारों के साथ पांच लोग झेलम शहर में एक महिला के घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
गर्भवती महिला के साथ हैवानियत की इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है। पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने दोषियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गर्भवती महिला का मेडिकल टेस्ट किया गया है और उसका ब्लड सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए लाहौर भी भेजा गया है।
इससे पहले पिछले ही महीने कराची की एक महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप का भी मामला सामने आया था। 25 साल की महिला के साथ टिकट चेक करने वाले सहित तीन लोगों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। दो बच्चों की मां ये महिला कराची से मुल्तान जा रही थी। इसी दौरान उसके साथ ये वारदात हुई। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने महिला को एसी कोच में ले जाने की बात कही थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

