अंतिम सोमवारी पर मोती नाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
साहिबगंज
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ तालझारी प्रखंड अंतर्गत मोती झरना के मोती नाथ धाम में उमर परी। बताते चलें कि सावन के पावन मौके पर साहिबगंज जिले के दो प्रसिद्ध शिवालयों बरहेट प्रखंड स्थित शिवगादी धाम और तालझारी प्रखंड अंतर्गत महाराजपुर के निकट मोतीझरना श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन जाता है।
पिछले 2 वर्ष कोरोना की साया में सावन का पवित्र महीना गुजर गया परिणाम लोग किसी भी शिवालयों में पूजा अर्चना करने नहीं जा सके। शायद यही वजह है कि इस बार विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। तालझारी प्रखंड का मोती नाथ धाम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण थी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यहां बाबा भोलेनाथ के दर्शन के साथ साथ जलप्रपात और प्रकृति की सुंदरता ओं का भी दर्शन होता है। यही कारण है कि साहिबगंज जिला ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बंगाल से भी हजारों की संख्या में भक्तगण मोती नाथ धाम स्थित शिवालय में जल चढ़ाने आते हैं। पूजा समिति के अनुसार इस वर्ष की भीड़ अनुमान से कई गुना अधिक होने के कारण व्यवस्था में थोड़ी बाधाएं आ रही है। कुल मिलाकर प्रशासन और पूजा समिति ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अच्छी व्यवस्था कर रखी है ऐसा कहा जा सकता है।

