बेगूसराय में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली
बेगूसराय: बेगूसराय में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप की है। घायल युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी सहदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ बंटी के रूप में की गई है।फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रियांशु अपने एक मित्र के साथ बाइक से मौसी के घर इटवा से वापस अपने घर रामदीरी जा रहा था। इसी दौरान डुमरी गांव के पास दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने इसे घेर लिया। और फिर फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली इसके पैर में लगी है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। इसके बाद दोस्त ने ही उसे सदर अस्पताल लाया व परिजनों को सूचना दी। घायल प्रियांशु उर्फ बंटी का कहना है कि पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा है। चार दिन पहले भी घोड़ी को जहर देकर मार दिया गया था। थाना को भी सूचना दी।लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। जिससे जमीन विवाद चल रहा है वह दबंग प्रवृत्ति का है। उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। प्रियांशु ने कहा कि घटना में दो बाइक पर 6 बदमाश सवार थे।फिलहाल घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को भी दी गई है।

