गया में अपराधियों ने बैंक से लूटे 16 लाख

गणादेश ब्यूरो
गया: जिले के गुरारू थाना क्षेत्र में बैंक लूट की बड़ी घटना हुई है। करीब छह की संख्या में रहे हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने एसबीआई से 16 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे। डकैतों ने बैककर्मियों की पिटाई भी की है। भीड़ भाड़ वाले भरे बाजार में भी बड़ी बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर डकैत बाइक से बड़े आराम से निकल भी गए। जबकि डकैती की इस घटना की भनक तक बैंक के बाहर आते-जाते लोग या आसपास के दुकानदारों को नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज निकलवाया जा रहा है। साथ ही पुलिस बैंककर्मियों व अधिकारियों से पूछताछ में जुटी है। इधर गुरारू थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन-पूछताछ में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के वरीय अधिकारी भी जिला मुख्यालय से गुरारु के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस घटना के बाबत कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
गुरारू बाजार स्थित एसबीआई के कैशियर जयंत कुमार ने बताया कि बैंक में गुरुवार को भीड़ रहती है। हमलोग सेफ से करीब 16 लाख रुपये निकाल कर काउंटर पर रख कर काम कर रहे थे। करीब साढ़े दस बजे छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश सीधे हमारे पास आकर सेफ की चाबी मांगने लगे। इस पर हमने कहा कि चाबी हमारे पास नहीं रहती है। इस पर डकैतों ने कहा कि चाबी नहीं दोगे तो गोली मार देंगे। फिर हमने चाबी नहीं दी तो वे मार पीट करने लगे। तबतक डकैतों के अन्य साथी बैंक के दूसरे कैशियर के पास चले गए और उससे भी चाबी मांगी लेकिन उन्होंने भी चाबी नहीं दी। जयंत ने बताया कि इस बीच सेफ की चाबी को हमलोगों ने फेंक कर छिपा दिया था। इसकी वजह से डकैत सेफ की चाबी नहीं ले सके। सेफ की चाबी जब नहीं मिली तो वे कैश काउंटर पर रखे नकदी ही उठा ले गए। इस घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों के मोबाइल भी छीन लिए। बैंक के अंदर वे न तो किसी को आने दे रहे थे और न ही जाने दे रहे थे। डकैत पूरी घटना को केवल सात मिनट के अंदर अंजाम देकर चलते बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *