सीपीआई ने सहकारिता विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौपा
रांची: सीपीआई, सीपीएम, आरपीआई, बुद्धिष्ठ सोसायटी ऑफ इंडिया का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जगबंधु महंथा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम में सहायक के पद पर पदस्थापित अवधेश कुमार कालिंदी के साथ समाज कल्याण विभाग के आप्त सचिव अमित कुमार के द्वारा आसंसदीय भाषा का प्रयोग किया और उनके कामो मे दखलंदाजी किया जाता है. आप्त सचिव अमित कुमार के द्वारा एक अनुसूचित जाति के कर्मचारी को गाली गलौज करना धमकी देना और हर कार्य में कमीशन की मांग करना को निंदनीय करार दिया है और निदेशक से मांग की गई की जिसने भी इस तरह का कार्य किया है इस पर विभाग की और से प्राथमिक दर्ज कराई जाए , अगर विभाग इसपर कोई कार्यबाई नही करता है तो हम सभी लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।.इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व ज्ञानेंद्र सिंह एवम सीपीआई के अजय सिंह,आरपीआई दिलेश्वर ठाकुर सीपीएम के अमल पांडे
प्रोफेसनल कांग्रेस योगेंद्र सिंह बेनी, नागेंद्र चौधरी शामिल थे।

