सीएम हेमंत सोरेन के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आचार संहिता मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। यह सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के एमपी-एमएल की विशेष अदालत में हुई। अदालत ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया. बताते चलें कि इससे पहले अदालत ने मुख्यमंत्री को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था. जिस पर याचिका दाखिल करते हुए सीएम ने पेशी से छूट की मांग की थी. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था. बताते चलें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन छह मई संत फ्रांसिस स्कूल में बूथ नंबर 388 में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ मतदान करने गए थे. हेमंत सोरेन अपने गले में पार्टी का कपड़ा लटकाए हुए मतदान स्थल पर पहुंचे थे. इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने अरगोड़ा थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

