सेवानिवृत वन बंदोबस्त पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार एसीबी में मामला दर्ज
रांची: जिले के तत्कालीन वन बंदोबस्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामला दर्ज हुआ हैं. पद का दुरुपयोग करते हुए मुआवजा निष्पादन के निपटारा के एक मामले में 6.31 करोड़ रूपये का भुगतान नियम विरुद्ध करने के मामले में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एफआईआर दर्ज हुआ है. इस मामले को लेकर एसीबी ने कांड संख्या 5/ 2023 दर्ज किया है. मामले के सूचक एसीबी के इंस्पेक्टर विधा प्रसाद सिंह है. राजेंद्र प्रसाद सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दुमका के पद से सेवानिवृत हुए हैं. मामले में एसीबी ने उन पर पद का दुरुपयोग करते हुए मुआवजा निष्पादन में नियम विरुद्ध भुगतान करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पहले एसीबी ने पीई दर्ज की थी.

