झारखंड में पैर पसार रहा कोरोनाः एनआइटी जमशेदपुर के 13 छात्र कोरोना संक्रमित
रांची: झारखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। दो दिन पहले राजधानी रांची में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई थी। अब जमशेदपुर एनआइटी के 13 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से कैंपस परिसर में उपलब्ध छात्रों की भी कोरोना जांच करायी जा रही है. परिसर में लगभग 500 से अधिक छात्र हैं. एनआइटी के निदेशक केके शुक्ला ने इस संबंध में राज्य के उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग को सूचित कर दिया गया है. संक्रमित छात्रों के समुचित इलाज और खाने की व्यवस्था भी बहाल की जा रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से संस्थान प्रबंधन ने सभी संक्रमितों को कोविड-19 के लिए जारी एसओपी का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. सरायकेला समेत रांची, धनबाद, जमशेदपुर और अन्य जगहों पर कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य सरकार ने पूरे झारखंड में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सामाजिक दूरी का पालन करना भी आवश्यक किया गया है