नौ महीने बाद फारबिसगंज में मिला कोरोना संक्रमित मरीज
*मरीज हुआ होम आइसोलेट
गणादेश रिपोर्टर
फारबिसगंज:बीते साल 24 अगस्त को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद फारबिसगंज में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया केस नही आ रहा था।लेकिन नौ महीने के लंबे अंतराल के बाद फारबिसगंज में फिर से कोविड-19 का एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।अनुमंडल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एन्टीजन किट जांच में सुल्तान पोखर के समीप का एक मरीज में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं। सर्दी बुखार की शिकायत पर अनुमंडल अस्पताल जांच केंद्र पहुंचने पर उनकी जब जांच की गई तो पॉजिटिव पाया गया।कोविड मरीज की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंच परिवार के अन्य सदस्यों का कोविड जांच किया, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य निगेटिव पाये गये।सभी के सैम्पल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी भेज दिया गया है।वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव मरीज को मेडिकल कीट प्रदान कर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है।वही प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया की वेरिएंट की जानकारी के जीनोम सिक्वेंसी पटना एम्स वायरल लेब्रिटरी पटना डब्लूएचओ के द्वारा भेजा गया है ताकि पॉजिटिव मरीज के वेरिएंट की जानकारी मिल सके।इधर पॉजिटिव आने के साथ ही कोविड टेस्ट की रफ़्तार बढ़ा दी गयी है।जहां अनुमंडल अस्पताल के साथ ही स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर जांच की व्यवस्था की गयी है।वही कोरोना पॉजिटिव मरीज के पुष्टि के बाद एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है।कोरोना के नौ महीने बाद नये केस आने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है और जांच की गति को तेज कर दिया गया है।