रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय का विवादस्पद बयान, कहा, हिटलर की मौत मरेगा मोदी
रांचीः पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने विवादस्पद बयान देकर सत्ता के गलियारों में सनसनी फैला दी है। उन्होंने सोमवार को दिल्ली में यह विवादस्पद बयान दिया है। : जंतर मंतर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिटलर की राह पर चल रहे हैं। फिर कहा कि यदि हिटलर की राह पर चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा, ये याद रख लो मोदी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इन्होंने पार कर लिया. हिटलर ने भी एक ऐसी संस्था बनायी थी जिसका नाम था खाकी. सेना के बीच में उसने बनाया था. उसी रास्ते में मोदी चल पड़े हैं.

