सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस का राजभवन में धरना 26को

खूंटी : सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस का सोमवार 26 मई को राजभवन में धरना प्रदर्शन होगा। इसमें बड़ी संख्या में खूंटी से कांग्रेस के कार्यकर्ता जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को स्थानीय परिसदन में प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड दो बेहद ज्वलंत मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड समेत देशभर के आदिवासी समुदाय लंबे समय से प्रकृति पूजक धर्म को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं और जनगणना में उनके लिए अलग धर्म कॉलम की व्यवस्था की जानी चाहिए। पहले हुए जनगणना में आदिवासियों की गिनती अलग-अलग रूपों में होती थी, लेकिन पिछली जनगणना में ‘अन्य’ कॉलम को भी हटा दिया गया, जिससे आदिवासी समुदाय की धार्मिक पहचान और अस्तित्व संकट में आ गया है।
खलखो ने कहा कि यह मुद्दा कांग्रेस के घोषणापत्र में भी शामिल है और हमने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में आदिवासियों के साथ खड़ी रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि 11 नवंबर 2020 को झारखंड विधानसभा से सरना धर्म कोड प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जो अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के धार्मिक और सांस्कृतिक अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव मो नईमुद्दीन खान, पाण्डेया मुंडा, विलसन तोपनो, वसंत सेठ, अनमोल होरो सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *