बिहार में भड़के कांग्रेसी, कहा, नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमलावर है राहुल गांधी, इसलिए किया जा रहा परेशान
पटना। बिहार के कांग्रेसी राहुल गांधी को ईडी द्वारा भेजे गए सम्मन के विरोध में प्रदर्शन किया। हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को पटना में बिस्कोमान भवन के नजदीक प्रवर्तन निदेशालय के निकट कांग्रेसी धरना पर बैठे। इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने किया। कर रहे हैं। धरने पर बैठे नेताओं ने कहा कि पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि जितने समय तक ईडी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए कार्यालय में रोकेगी, कांग्रेस का उतने समय तक धरना जारी रहेगा। बताते चलें कि सोमवार की सुबह से ही कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर के समाप जुटने लगे थे। इसके बाद कांग्रेसी धरना पर बैठ गए। धरना में बैठे नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआइ जैसी जांच एजेंसियों के जरिए अपने विरोधियों पर शिकंजा कसाना चाहती है। राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूमकर पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमलावर हैं। इस वजह से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अध्यक्ष सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है। पटना में आयोजित धरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद, मदन मोहन झा, कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, महिला कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण समेत पार्टी के सभी कोषांग के अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।