गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में झारखण्ड में कांग्रेस सुदृढ़ होगी : बंधु तिर्की

रांची: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और झारखण्ड के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर के कुशल मार्गदर्शन में झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी की स्थिति और भी अधिक मजबूत होगी. श्री तिर्की ने कहा कि श्री मीर के नेतृत्व में हम कांग्रेस की विचारधारा को जमीनी स्तर पर आम लोगों के बीच कहीं अधिक प्रभावी रूप में पहुँचा पायेंगे और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी कहीं अधिक बेहतर सामंजस्य के साथ आम मतदाताओं के बीच में अपनी छवि के साथ ही अपने वैचारिक आधार को और भी ज्यादा प्रभावी बनायेगी.
झारखण्ड प्रभारी नियुक्त होने के पश्चात आज पहली बार झारखण्ड आये श्री मीर का राजधानी के बिरसा मुण्डा हवाई अड्डे पर श्री तिर्की के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इस अवसर इस विशेष रूप से टाना भगतों का दल भी मौजूद था जिन्होंने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र और करतल ध्वनि के साथ श्री मीर का अभिनन्दन किया. स्वागत के पश्चात श्री मीर, श्री तिर्की एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ राजधानी के बिरसा चौक स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा स्थल पर पहुँचे जहाँ उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ अनेक नेता एवं कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *