साहेबगंज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत
गोपाल श्रीवास्तव,साहेबगंज
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को जिले के श्रीकुण्ड मैदान से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महंगाई,बेरोजगारी, लचर अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराया।
अडानी पर निशाना साधते हुए मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह सरकार भाजपा या मोदी की सरकार नहीं है बल्कि अडानी के इशारों पर चलने वाली सरकार है। केंद्र सरकार पूरी तरह अडानी के लिए काम कर रही है ।एलआईसी का पैसा अडानी के माध्यम से लूटने का प्रयास जारी है। भारत के निवेशकों के साथ या सरकार पूरी तरह अन्याय कर रही है।खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले 60 सालों में लाखों किलोमीटर रेल की लाइनें बिछाई जिस पर एक बंदे भारत ट्रेन चलाकर मोदी अपनी उपलब्धि बता रहे हैं।कार्यक्रम में 5 से 7हजार की भीड़ देखी गई।कार्यक्रम में अपेक्षित भीड़ नहीं थी। आधा मैदान और कुर्सियां भी खाली रही। जिसमें से ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए जमा थे।
कार्यक्रम में खरगे के अलावे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे, विधायक सहित साहिबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान पूर्व जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्र उपस्थित थे।
मीडिया के लिए निर्धारित स्थान को भी ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसके कारण मीडिया कर्मियों को समाचार संकलन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।