कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव सुलतानगंज से पोड़ैयाहाट तक साइकिल से करेंगे धार्मिक यात्रा
4-6 सितंबर तक कुल 350किमी की होगी यात्रा
गोड्डा: पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव साइकिल से 4-6 सितंबर तक सड़क मार्ग से धार्मिक यात्रा पर निकलेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
कांग्रेस विधायक के आप्त सचिव अनिल आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक प्रदीप यादव 4 सितंबर को साइकिल से महादेव जलार्पण यात्रा पर निकलेंगे। इसके लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। उनकी धार्मिक यात्रा 4 सितंबर को सुलतानगंज से प्रारंभ होगी और 6 सितंबर को पोड़ैयाहाट स्थित काली मंदिर,ठाकुरबाड़ी बोहरा में पूजा अर्चना करने साथ समाप्त होगी। इस बीच सुल्तांगज से निकलने पर सबसे पहले वे बाबाधाम देवघर में जलार्पण करेंगे। देवघर के बाद बासुकीनाथ के लिए रवाना होंगे।उससे पहले उनका रात्रि विश्राम जरमुंडी तालझाड़ी में होगा। 5सितंबर को सुबह बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सरैयाहाट स्थित सुमेश्वरनाथ धाम मंदिर में जलार्पण करेंगे।सुमेश्वरनाथ धाम से सरैयाहाट स्थित सर्वधाम में पूजा अर्चना करने के बाद पोड़ैयाहाट के गुडमेश्वरधाम में जलार्पण करेंगे। वहां पर पहाड़ी मंदिर सीदबांक मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 6सितंबर को विधायक गोड्डा में सरकंडा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सिंघेश्वरनाथ धाम में जलार्पण करेंगे।सिंघेश्वरनाथ मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद पौड़ैयाहाट स्थित काली मंदिर,ठाकुरबाड़ी बोहरा में विधायक पूजा अर्चना करने साथ यात्रा का समापन करेंगे। यह यात्रा 350किमी का होगा।
क्या कहा विधायक ने: विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि साल में एक बार साइकिल से धार्मिक यात्रा करता हूं। बीच में एक साल नहीं हो पाया था। इस बार सुलतानगंज से देवघर,बासुकीनाथ और वहां के बाद सैरायाहाट के मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ पौड़ैयाहाट स्थित सिंघेश्वर मंदिर में बाबा को जलार्पण करने के बाद ठाकुरबाड़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना के साथ यात्रा का समापन होगा।
विधायक ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य पोड़ैयाहाट विधानसभा सहित पूरे झारखंड और भारतवर्ष में सुख शांति और क्षेत्र में विकास के लिए बाबा से प्रार्थना करूंगा।