ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन ने उठाया सवाल
रांची : विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन में एक तरफ जहां भाजपा के विधायक प्रदर्शन कर रहे थे,वहीं कांग्रेस विधायक प्रदीप ग्राउंड वाटर रिचार्ज को लेकर सरकार से सवाल कर रहे थे। प्रदीप यादव ने सरकार से जानना चाहा कि ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर सरकार का क्या एक्शन प्लान है। उन्होंने कहा कि पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में पेयजल का संकट है। जल संरक्षण कानून को राज्य में लागू करना चाहिए। 2019 में जल संरक्षण एक्ट बना है। लेकिन राज्य सरकार इसे कड़ाई से लागू नहीं कर रही है।
वहीं विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सदन में उत्तर देते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्राउंड वाटर रिचार्ज के प्रति गंभीर है। इसके लिए कई योजना भी चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। मंत्री के जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं हुए तो ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को खड़ा होने पड़ा। उन्होंने कहा कि इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा।इसपर प्रदीप यादव ने कहा कि आप बडड़वा का देखिए,वहां से आप विधायक हैं। वहां पर सबसे अधिक वाटर लेवल गिरा है।

