कैश कांड में बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़े कांग्रेस एमएलए इरफान की ब़ढ़ी मुश्किलें, जामताड़ा आवास पर बंगाल सीआइडी का रेड
रांचीः कैश कांड में पुलिस के हत्थे चढ़े कांग्रेस एमएलए डॉ इरफान अंसारी की मुशिकलें बढ़ती ही जा रही हैं। पश्चिम बंगाल की सीआइडी टीम ने इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार बंगाल की सीआइडी टीम इरफान अंसारी के घर में कागजातों को खंगाल रही है। सीआइडी की टीम को कई अहम इनपुट भी मिले हैं। इधर सीआइडी की टीम ने कारोबारी अशोक कुमार धानुका को नोटिस जारी कर सोमवार को सुबह दस बजे हाजिर होने को कहा गया था, जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में सीआईडी की टीम इस नोटिस को तामील कराने उनके घर गई थी. लेकिन उनके घर पर पहले से ही असम पुलिस की तैनाती थी। सूत्रों के अनुसार जांच में अब यह बात सामने आई है कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी को महेंद्र अग्रवाल ने उन्हें 49 लाख रुपये दिए थे. इस मामले में बंगाल सीआईडी ने महेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया था.