कांग्रेस नेता रामटहल चौधरी पहुंचे रांची,कहा- इस बार रांची में नहीं खिलेगा कमल
रांची : भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद शनिवार रांची पहुंचे रामटहल चौधरी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र अन्य सीटों पर भी कमल नहीं खिलेगा। सभी 14 सीटों पर महागठबंधन का परचम लहराएगा।रामटहल चौधरी ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिला है. पहले भी पार्टी ने उन्हें हजारीबाग से उम्मीदवारी का आफर दिया था. लेकिन समय कम होने की वजह से नहीं जा पाया था. इस बार कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में दावेदारी पर उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला जो होगा वह मानेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग जो भी कहे आने वाले चुनावों में परिणाम से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। रामटहल चौधरी के स्वागत में एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य नेता मौजूद थे।

