अम्बेडकर जयंती पर बोले कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता, कहा-जो संविधान के साथ छेड़छाड़ करे उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए
रांची : बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर कांके विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई. कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने रैली निकल कर लोगों को बाबा साहेब के विचारों के प्रति जागरूक किया.वहीं बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमें अधिकार दिया है. उन्होंने कहा बाबासाहेब दलित, आदिवासी,पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर सरकारी नौकरियों में आगे बढ़ाने का मौका दिया तो वहीं दूसरी तरफ समतामूलक समाज की स्थापना को संविधान में उतार कर देश के लोगों को हर तरह से शक्तिशाली बनाने का काम किया,ऐसे महान शख्सियत को कोटि कोटि नमन है।

