कांग्रेस को गोड्डा सीट पर नहीं मिल रहा अल्पसंख्यक कैंडिडेट,एज फैक्टर के कारण फुरकान अंसारी को नहीं मिला रहा टिकट
गोड्डा: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने अबतक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। जबकि एनडीए निशिकांत दूबे को मैदान में उतार दिया है। वहीं पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव का नाम टिकट की रेस में सबसे आगे हैं। जबकि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व गोड्डा लोकसभा सीट पर किसी अल्पसंख्यक नेता को टिकट देना चाहती है। टिकट लेने के लिए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी इस दौड़ में हैं।लेकिन उम्र 80प्लस को लेकर उनका टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है। पार्टी उनके पुत्र जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को टिकट देना चाहती है। इरफान अंसारी अपने लड़ना नहीं चाहते है और अपने पिता फुरकान अंसारी को टिकट दिलाने की जिद्द किए हुए हैं। इसी लफड़े में गोड्डा सहित कई सीटों पर अबतक प्रत्याशी के नाम का फैसला नहीं हो पाया है। यही नहीं कांग्रेस पार्टी धनबाद सीट पर भी किसी अल्पसंख्यक नेता को टिकट देना चाहती है। लेकिन वैसा नेता मिल नहीं रहा है।
गोड्डा में पार्टी को यदि कोई मजबूत अल्पसंख्यक नेता नहीं मिला तो पार्टी प्रदीप यादव या दीपिका सिंह पाण्डेय पर दांव लगा सकती है। वैसे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को भी गोड्डा से लड़ने के लिए बोला जा रहा है। लेकिन उन्होंने भी इंकार कर दिया है।