केन्द्र सरकार की महंगाई से अमीर अमीर और गरीब गरीब होता जा रहा : कांग्रेस
आसिफ अता
हाजीपुर (वैशाली):वैशाली जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से कमरतोड़ महंगाई एवं केंद्र सरकार द्वारा जनता की लूट विषय पर चर्चा किया गया।पूरा देश आज महंगाई की मार झेल रहा है,किसान भूखा है और कर्ज मे डूबा है, शिक्षा के क्षेत्र मे लूट मचा है।आमलोगो से शिक्षा दूर होता जा रहा है।युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है और नशा का शिकार हो रहे है।खाने पीने का सामान महंगा होगया है।गैस,तेल ,अनाज दिन पर दिन महंगे हो रहे है । अमीर और अमीर हो रहेज है गरीब और गरीब होता जा रहा है।सरकार 5 राज्यो मे होने वाले चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है।गैस सिलेंडर के दाम मे 200 रूप की कमी साढ़े चार साल बाद किया गया।
केंद्र सरकार लोगोको मुर्ख बनाना बंद करे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी श्री मनोज शुक्ल के मार्गदर्शन मे प्रेस वार्ता मे बिहार प्रदेश सोसल मिडिया के सचिव राज किशोर चौधरी,महासचिव संतोष मिश्र,महासचिव कुमार गौतम,मनोज तिवारी , शकील हयात खान,विदेश लाल राय आदि उपस्थित थे।

