बदल रहे राजनीतिक हालात का जायजा लेने रांची पहुंच रहे कांग्रेस प्रभारी भी
कांग्रेस प्रभारी 4 मई से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर
*जिला अध्यक्ष,जिला समन्वयक के साथ करेंगे बैठक
प्रेम किशोर
रांची :अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं झारखण्ड प्रभारी अविनाश पांडे अपने 2 दिवसीय दौरे के निमित्त 4 मई को रांची पहुंचेंगे l
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे राज्यस्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजक, जिला समन्वयक, सह समन्वयक, जिला अध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी संग बैठक करेंगे। जिलों मे हुए कार्यक्रमों यथा जन जागरण यात्रा प्रमंडल से लेकर जिला, एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन संवाद एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। साथ ही साथ राज्य के राजनीतिक हालात पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं संग चर्चा करेंगे। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर सम्यक विचार विमर्श करेंगे l इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रस्तावित सभी बैठक में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं नेता विधायक दल आलमगीर आलम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 4 मई को दिन मे 1.00 बजे से 3 बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। 3.30 बजे से लेकर रात्री 8.30 बजे तक चलने वाले संगठन सशक्तिकरण अभियान की जिलावार समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे l 5 मई को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर प्रातः 10.00 से लेकर 3.00 बजे तक चलने वाले जिलावार समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे l संध्या 6.40 बजे रांची से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

