भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही कांग्रेस का गठन किया गया है: बाउरी

बोकारो: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले 300 करोड़ से अधिक कैश के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचार की जननी रही है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही कांग्रेस का गठन किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री ने गारंटी दी है कि काला धन का एक-एक पाई ढूंढ कर उन पैसों से देश को विकसित भारत बनाने का कार्य किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन बुधवार को चंदनकियरी पहुंचा। विधायक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं मौके पर नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि ये वाहन मोदी की गारंटी की भेंट है, जो आज चंद्रा पहुंची है। नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्री में से एक है, जिन्होंने 2014 के बाद से गरीब, दलित, पिछड़े लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास किया और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। इस वाहन के माध्यम से वैसे लोग जिन्हें इस योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन तक सही जानकारी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास करते हैं। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ मुलाकात अविश्वरणीय है। चंदनकियारी की जनता के आशीर्वाद और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ झारखंड की धरती से किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। सभी वहां देश और राज्य के सभी गांव में जाकर 2014 के बाद से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने का काम कर रही है। इसी क्रम में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *