अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने किया सत्याग्रह
गोड्डा : केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह के नेतृत्व महागामा विधानसभा क्षेत्र स्थित ठाकुर गंगटी के परासी चौक से प्रखंड मुख्यालय ठाकुरगंगटी तक सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस सत्याग्रह पदयात्रा में महागामा विधानसभा क्षेत्र सहित गोड्डा से काफी संख्या में लोगों ने शामिल हुए.
ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष उपस्थित लोगों को विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने अग्निपथ पथ योजना के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि इस योजना से युवा अपने आप में छले जा रहे हैं. मात्र चार साल में ही नौकरी से सेवा समाप्त हो जाएगी. यह कहां का न्याय है.चार साल के बाद युवा क्या करेंगे.उसकी जिन्दगी बर्बाद हो जाएगी.
केंद्र सरकार ने सभी सरकारी सस्थानों को बेच ही दिया है. एक सेना की नौकरी बची थी, उसे भी बेच दिया है. कांग्रेस देश के युवाओं के साथ खड़ा है. जिस तरह से केंद्र ने कृषि कानून को वापस लिया था, उसी तरह अग्निपथ योजना को भी वापस लेना होगा.

