कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉटरी सट्टा से राज्य को लूटा:बाबूलाल मरांडी
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लगातार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। आज श्री मरांडी ने डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के पक्ष में रेगा डबरी एवम मंगचुआ में जनसभा को संबोधित किया।
श्री मरांडी ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा एवम प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने केलिए कमल निशान पर बटन दबाकर भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास की सोच से कोसो दूर की सरकार है। प्रदेश में घोटालों की श्रृंखला खड़ी हुई है। यह सरकार जुआ सट्टेबाजी से अपने नेताओं की तिजोरी भर रही। ईडी की जांच में महादेव ऐप के जरिए करोड़ों रुपए की लूट हुई है।
उन्होंने कहा कि शराब घोटाले ,सट्टेबाजी घोटाले की कमाई को राहुल भाई और सोनिया माता तक पहुंचाई गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों,किसानों की तिजोरी भर रही।
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने अलग प्रदेश दिया,रमन सिंह की भाजपा सरकार ने विकास के कीर्तिमान स्थापित किए लेकिन कांग्रेस की सरकार ने राज्य को घोटाले ही घोटाले दिए। अब तो लूट घोटालों के तार विदेश से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार गांव गरीब किसान को समर्पित है।मोदी सरकार गरीबों केलिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही। बुनियादी सुविधाओं का तीव्र विकास हो रहा।देश का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ रहा।
उन्होंने कहा कि जनधन खाता ,शौचालय , प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान भारत योजना,मुफ्त अनाज योजना ,किसान सम्मान निधि ने गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।
उन्होंने कहा कि आज सारे भ्रष्टाचारी मोदी हटाओ केलिए एकजुट हो रहे लेकिन प्रधानमंत्री ने भी आह्वान किया है न खायेंगे , न खाने देंगे ।और जो खाया है उससे वापस भी लायेंगे।
उन्होंने लगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है।
चाहे भूपेश बघेल हों या कोई जेल जाना ही पड़ेगा।
उन्होंने जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपार मतों से जिताने की अपील की।