कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
गोड्डा : कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव की ओर से सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उनके साथ आइएनडीआइए महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल थे। इससे पहले प्रदीप यादव ने सोमवार को अपने पैतृक आवास बोहरा स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं जिला मुख्यालय के सरकंडा दुर्गा मंदिर में भी मत्था टेका। बाद में वे गोड्डा स्थित आवास से साइकिल पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले। उनके साथ कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआइ एमएल के कार्यकर्ताओं का हुजूम भी समाहरणालय पहुंचा। नामांकन के बाद प्रदीप यादव साइकिल से ही जिला मुख्यालय के मेला मैदान पहुंचे। वहां सीएम चम्पाई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन , कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व मंत्री सह राजद नेता सुरेश पासवान, पूर्व विधायक संजय यादव, एपवा की गीता मंडल, कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी अनुकुल मिश्रा सहित महागठबंधन के कई नेताओं का भाषण हुआ। मेला मैदान में भीड़ देखकर आइएनडीआइए के नेताओं में उत्साह दिखा। चुनावी रैली में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। वहीं मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद लोगों को मैदान में प्रवेश दिलाया जा रहा था। देर शाम तक सभा चली।

