दो दिवसीय कृषि मेला का समापन,किसानों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
खूंटी: कृषि, पशुपालन एवं सहाकारिता विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा कचहरी मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला सह किसान सम्मेलन का समापन हो गया। इस दौरान जिले के किसानों को कृषि की उच्च तकनीक की जानकारी दी गई। मेला में जिले के विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे, जहां कृषकों सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही योजनाओं के प्रति जागरुक होकर लाभ लेने की अपील की गई। किसानों के बीच दलहन फसल मूंग का बीज, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य परिसंपत्तियों को वितरण किया गया। मेला में आयोजित उत्पाद प्रदर्शनी में उत्कृष्ट उत्पादन के क्रम में कृषकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के आय को दुगुनी करने हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को सशक्त करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि किसान उन्नत एवं वैज्ञानिक तकनीकि से कृषि कर अपनी आर्थिक स्थिति को कैसे सुदृढ़ करें, इस दिशा में जिला प्रशासन की टीम लगाातर कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने सर्वांगीण विकास के लिए संचालित योजनाओं के प्रति जागरुक होकर योजनाओं से लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय संचालित योजनाओं के तहत जिले में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सोलर इरिगेशन सिस्टम का वितरण करने की योजना है। उन्होंने कहा कि जिले में स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, तरबूज व मशरूम की खेती में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला में 60 मेट्रिक टन क्षमता वाले कटहल प्रसंस्करण यूनिट का अधिष्ठापन का कार्य आरंभ है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जिले में स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, तरबूज, आम सहित अन्य उत्पादों के प्रसंस्करण यूनिट का अधिष्ठापन कराया जाएगा।