शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरों ने अपनी लंबित मांगों का सौंपा ज्ञापन

रांची: पिछले कई दिनों से राजभवन के समक्ष अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना पर बैठे झारखंड आईसीटी स्कूल को-ऑडिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। वहीं मंत्री ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी चलने नहीं दिया जाएगा। जल्द कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाकर आप लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लेकिन उससे पहले आपलोग अपना धरना प्रदर्शन खत्म करिए। इस पर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी वाले हमलेगों का शोषण करते हैं। एक तो कम मानदेय और दूर दराज जिले में भेज देते हैं। साथ ही अवकाश भी नहीं देते हैं। इसके अलावा अन्य मांगों में महिलाओं को मातृत्व अवकाश देना,त्योहार में ट्रेनिंग और आकलन परीक्षा रद्द करना,मेडिकल सुविधा प्रदान करना,ठेका प्रथा को समाप्त कर स्थायी नौकरी देना,सभी कंप्यूटर विषय को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करना, नियमित कर 60 वर्ष तक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरों को नौकरी देना,आने वाले टीजीटी और पीजीटी में 50प्रतिशत आईसीटी शिक्षकों को आरक्षण दिया जाय।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरों ने कहा कि हमलोग पूरी मेहनत के साथ बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देते हैं,उन्हें ट्रेंड करते हैं।लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी हम लोगों का शोषण करते हैं। इस अवसर पर अविनाश कुमार गुप्ता,अमित कुमार,सुभम कुमार,दिनेश यादव,इंद्रदेव यादव, पिंटू कुमार वर्मा,पप्पू कुमार दास,भारत कुमार,दिनेश कुमार शर्मा सहित कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *