पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा किया जाएगा प्रतियोगिता आयोजन
खूंटी: अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने जिले के सभी पूजा समितियों के पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकारी निदेशों के अनुसार इस वर्ष सरकार ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु सभी पूजा समितियों के बीच एक प्रतियोगिता के आयोजन का निर्देश दिया है।
इस वर्ष जो पूजा समिति अपने मूर्ति को विसर्जन नदी, तालाब अथवा किसी भी अन्य सार्वजनिक स्थल पर न कर पानी के टब में करेगी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेगी, पूजा समिति अपने मूर्ति को विसर्जन नदी, तालाब अथवा किसी भी अन्य सार्वजनिक स्थल पर न कर पानी के टब में करेगी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेगी, उसे जिला प्रशासन ग्रीन पूजा समिति एवार्ड से सम्मानित करेगी। साथ नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दोनों दिया जायेगा।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी पूजा समिति से अनुरोध किया गया है कि उक्त प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें।

