यूपीएससी द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से करें अनुपालन :आयुक्त

रांची :संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा 10 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौ सेना अकादमी एवं सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2022 को लेकर बुधवार को ब्रिफिंग आयोजित की गयी।

मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल श्री नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में आयोजित ब्रीफिंग में उपायुक्त छवि रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, रांची रामवृक्ष महतो सहित पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न परीक्षा केन्द्र अधीक्षक एवं मजिस्टेªट उपस्थित थे। ब्रीफिंग के दौरान सभी को परीक्षा प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल-सह-समन्वयी पर्यवेक्षक ने उपस्थित सभी केन्द्राधीक्षकों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में बताया और कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न करायें।

बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि परीक्षा संचालन के लिए संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जो दिशा निर्देश दिये गये हैं उनका पूरी तरह से सभी परीक्षा केन्द्रों को अनुपालन करना है। यूपीएससी की गाइडलाइन के मुताबिक जो भी निर्देश दिये गये हैं, सभी परीक्षा केन्द्र उससे संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ब्रीफिंग के दौरान आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल श्री नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि परीक्षा की तिथि के एक दिन पहले सभी सेन्टर सुपरिंटेंडेंट अपने-अपने केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। केन्द्र पर शौचालय, साफ-सफाई, बिजली, बैठने की व्यवस्था इत्यादि का मुआयना कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, इससे संबंधित एक रिपोर्ट यूपीएससी को भेजने हेतु जमा करेंगे। उन्हांेने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले केन्द्र पर लगायें गये जैमर की जांच कर लें कि वो फंक्शनल है या नहीं।

आयुक्त दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल ने कहा कि त्यौहार के दौरान पेपर्स ससमय निर्धारित स्थान पर पहुंच जायें इसके लिए कंट्रोल रुम से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि वाहनों पर परीक्षा संबंधी कार्य का स्टीकर लगायें। उन्होंने बताया कि इस बार यूपीएससी की तरफ से दो आर्ब्जवर आयेंगे और एक लोकल आर्ब्जवर होंगें। आयुक्त ने कहा कि कहा, हम सभी पहले भी परीक्षाओं का आयोजन करवाते आए हैं। मुझे भरोसा है कि इस बार भी पूरी तैयारी के साथ हम स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करायेंगे।

ब्रीफिंग के दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर ने परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सहित सेन्टर एवं रुट के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों संबंधी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *