आयुक्त ने दिया फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरू करने का निर्देश
राहुल/मृणाल
फारबिसगंज:पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल का अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।अनुमण्डल कार्यालय के विभिन्न विभागों के निरीक्षण के बाद प्रमंडलीय आयुक्त फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।जहां उनके साथ एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला, अपर एसडीओ रंजीत कुमार समेत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रेशमा अली,पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार,डॉ केएन सिंह,प्रबंधक नाजिश नियाज,बीएचएम खतीब अहमद समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।निरीक्षण के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने कहा कि अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है,जिसे पूरा किया जाना अत्यावश्यक है।इसके अलावे उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू किए जाने को लेकर निर्देशित करने की बात कही।लैब टेक्नीशियन सहित अल्ट्रासाउंड मशीन और सेवा को अत्यावश्यक करार देते हुए महिला चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के सवाल पर कहा कि चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।कोविड काल में कुछ समय के लिए हालात के अनुसार प्रतिनियुक्ति का अधिकार दिया गया था,लेकिन अब वह समय खत्म हो चुका है।पहले नियुक्त स्थान पर प्रतिनियुक्त चिकित्सक वापस जा रहे हैं।प्रमंडलीय आयुक्त ने सुधार का भरोसा दिलाया और कहा कि चिकित्सीय क्षेत्र में लगातार नई सुविधाएं मयस्सर हो रही है।

