कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसरों को बनाया बंधक
रांची: संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज पंडरा में प्रोफेसर की लापरवाही से तंग आकर छात्रों ने नारेबाजी की. साथ ही वहां पर पढ़ाने वाले प्रोफेसरों को बंधक बनाया. कहा- हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, कक्षा में प्रोफेसर क्लास नहीं लेते हैं। छात्र- छात्राओं ने जमकर नारेबाजी हुई. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन होश में आओ वह कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल दुर्गा लाल शर्मा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बच्चों की पढ़ाई होगी और किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सभी प्रोफेसर को बंधक से मुक्त किया। छात्रों ने यह भी कहा कि यदि लापरवाही न सुधरी तो हम जल्द ही सड़क पर उतर जाएंगे।

