श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे हुआ सामूहिक शस्त्र- पूजन एवं हनुमान चालीसा पाठ
रांची: विजयादशमी के अवसर श्री माहेश्वरी सभा द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर लेक रोड मे सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। रांची में पहली बार आयोजित सामूहिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम मे सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सनातन धर्म के लोगों द्वारा पूरे महाधार्मिक अनुष्ठान पूजा अर्चना के साथ सामूहिक रूप से सैकड़ो की संख्या मे शस्त्र तलवार कटार तथा अन्य शस्त्रों का पूजन की। तथा आठ विद्वान पंडितो द्वारा पूरे विधि- विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी शस्त्रों का पूजन कराया गया। गणेश वंदना एवं शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। तथा बच्चों द्वारा श्री राम प्रभु के भजनों पर भावपूर्ण मनमोहन नृत्य एवं नारी शक्ति द्वारा शौर्य कौशल्य का अद्भुत प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ विश्व शांति के लिए किया गया। कार्यक्रम में समाज के समस्त लोग एक छत के नीचे इकट्ठे होकर आपसी एकता के साथ शस्त्र पूजन और अपना उद्बोधन समाज के सामने देते हुए कहा कि शास्त्र के अनुसार शस्त्र रखना अति आवश्यक है।तत्पश्चात उपस्थित लोगों के बीच सैकड़ो की संख्या में शस्त्र का वितरण किया गया। सबों का स्वागत दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुकेश काबरा शस्त्र पूजन की महत्ता की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष विजयादशमी के दिन सामूहिक शस्त्र पूजन का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। तत्पश्चात मां दुर्गे की स्तुति,महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सामूहिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम का समापन हुआ। शस्त्र पूजन कार्यक्रम मे 400 से भी अधिक पुरुष एवं महिलाएं सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर- किशन साबू, जुगल किशोर मारू, सीपी सिंह, वासुदेव भल्ला, शिव शंकर साबू, नरेंद्र लखोटिया,राजकुमार मारू, पवन मंत्री, अंकुर डागा, श्याम बियानी, विनय महेश्वरी, हेमंत महेश्वरी, बसंत लखोटिया, अशोक साबू ,चंद्रकांत रायपात, बसंत मित्तल, महावीर प्रसाद सोमानी,भारती चितलांगिया, सुरेशचंद्र अग्रवाल, संजय सर्राफ, गौरव काबरा, कैलाश केसरी, मनोज कल्याणी, दिलीप साबू, अरविंद सोमानी, श्यामसुंदर शर्मा, मनोज चौधरी, रमन वोडा, श्याम पालीवाल, मुकेश काबरा, अशोक मंगल, ओम बोड़ा, विष्णु सेन, अनिल जालान, मनोज काबरा, श्रीराम शर्मा, सौरभ साबू, रमाशंकर बगड़िया, नीरज भट्ट, विजय खोवाल, धीरज बंका, महावीर मंत्री, रमेश चंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश बागला,के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

